प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे तामझाम के साथ इस महीने की शुरुआत में प्रारंभ की गई गोल्ड डिपॉजिट स्कीम में लोगों ने 15 दिन के भीतर कोई रुचि नहीं दिखाई है और इस दौरान केवल 400 ग्राम सोना ही जमा है। इस योजना का मकसद देश में घरों एवं मंदिरों में बिना उपयोग के पड़े करीब 52 लाख करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 20 हजार टन सोने को बाजार में लाना है। सरकार ने अशोक चक्र की छाप वाले कुल 38 हजार 750 सोने के सिक्के बेचने की योजना का ऐलान किया था लेकिन इसमें भी अभी तक 6 हजार 200 सिक्के बिक पाए हैं।